Bonus Share: रिकॉर्ड डेट करीब आते ही शेयर बना रॉकेट! बोनस शेयर देने जा रही ये कंपनी, सिर्फ 5 दिन में 43% की उछाल

Bonus Share: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को 10% से ज्यादा उछलकर 482.80 रुपये पर पहुंच गया। बीते 5 दिनों में स्टॉक में 43 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा कर चुकी है।

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 02:24 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 02:54 PM IST

(Bonus Share/ Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • बोनस शेयर की घोषणा से स्टॉक में ज़बरदस्त तेजी
  • 5 दिनों में शेयर 43% से ज्यादा उछला
  • बोनस शेयर रेशियो 1:10, रिकॉर्ड डेट 5 जनवरी 2026

Bonus Share: स्मॉलकैप कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को बीएसई पर इंट्राडे कारोबार के दौरान स्टॉक 10% से अधिक उछलकर 482.90 रुपये तक पहुंच गया। बीते पांच कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयरों में 43% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है। इस तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी द्वारा बोनस शेयर देने की घोषणा मानी जा रही है।

Bonus Share: बोनस शेयर और रिकॉर्ड डेट

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज अपने निवेशकों को 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब है कि हर 10 शेयर पर निवेशकों को 1 अतिरिक्त शेयर मिलेगा। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 5 जनवरी 2026 तय की है। यह कंपनी के इतिहास में पहला मौका है जब वह अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही है।

Bonus Share: शेयरहोल्डिंग और 52-सप्ताह की रेंज

कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.24% है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 26.76% बनी हुई है। शुक्रवार, 2 जनवरी को ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप 1,970 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। शेयर का 52-हफ्ते का उच्च स्तर 674.85 रुपये और निचला स्तर 294.20 रुपये रहा है, जिससे इसकी उतार-चढ़ाव वाली लेकिन आकर्षक चाल का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Bonus Share: आईपीओ से अब तक का सफर

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 21 अगस्त 2024 को खुला था और 23 अगस्त 2024 को बंद हुआ। आईपीओ में शेयर का इश्यू प्राइस 206 रुपये रखा गया था और कुल इश्यू साइज 215 करोड़ रुपये का था। कंपनी के शेयर बाजार में 40% से ज्यादा प्रीमियम के साथ 290 रुपये पर लिस्ट हुए थे और लिस्टिंग वाले दिन ही 304.45 रुपये तक पहुंच गए थे। यह आईपीओ कुल 154.84 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 68.93 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की 310.03 गुना रही थी।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों में इतनी तेजी क्यों आई है?

कंपनी द्वारा 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा के बाद शेयर में तेज़ खरीदारी देखी गई है।

बोनस शेयर का रेशियो और रिकॉर्ड डेट क्या है?

कंपनी हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 5 जनवरी 2026 तय की गई है।

पिछले 5 दिनों में शेयर कितना चढ़ा है?

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का शेयर पिछले 5 कारोबारी सत्रों में 43% से अधिक चढ़ चुका है।

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कब आया था और कितना सब्सक्राइब हुआ था?

आईपीओ अगस्त 2024 में आया था और यह कुल 154.84 गुना सब्सक्राइब हुआ था।