प्रधानमंत्री मोदी ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: June 18, 2021 7:29 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून ( भाषा ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भारत ने ऐसा महान खिलाड़ी खो दिया जिनके जीवन से उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी ।

मिल्खा सिंह का लगभग एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद आज चंडीगढ के पीजीआईएमईआर में निधन हो गया । वह 91 वर्ष के थे ।

मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक महान खिलाड़ी को खो दिया जिनका असंख्य भारतीयों के ह्रदय में विशेष स्थान था । अपने प्रेरक व्यक्तित्व से वे लाखों के चहेते थे । मैं उनके निधन से आहत हूं ।’’

 ⁠

उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ मैने कुछ दिन पहले ही श्री मिल्खा सिंह जी से बात की थी । मुझे नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बात होगी । उनके जीवन से कई उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी । उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें ।’’

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में