ind vs wi t20
कोलकाता, 16 फरवरी ( भाषा ) IND vs WI T20: आईपीएल में महंगे दाम पर बिके विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 63 रन की आक्रामक पारी खेलकर वेस्टइंडीज को संकट से निकालते हुए भारत के खिलाफ बुधवार को पहले टी20 मैच में सात विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया । पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा । उन्होंने 43 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाये ।
वेस्टइंडीज के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल में 85 रन ही बनाये थे और मौजूदा दौरे पर तीन वनडे में 18 , 9 और 34 रन ही बना सके । उन्होंने आते ही भुवनेश्वर कुमार को छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये ।
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा आउट हो गए हैं, उन्होंने 40 रन की आतिशी पारी खेली है और सीमा पर कैच किए गए हैं।
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और पहला टी20 खेल रहे रवि बिश्नोई ने तीन विकेट निकालकर वेस्टइंडीज के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी लेकिन पूरन ने आखिरी पांच ओवर में 61 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया ।
फिट होकर लौटे कीरोन पोलार्ड ने 19 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाये ।वह फिटनेस कारणों से आखिरी दो वनडे नहीं खेल सके थे ।
जोधपुर के गुगली गेंदबाज बिश्नोई ने अपने पदार्पण मैच को यादगार बनाते हुए चार ओवर में 17 रन देकर रोस्टन चेस ( 4) और रोवमैन पॉवेल ( 2 ) के विकेट लिये ।
read more: अफगानिस्तान टीम के सारे सदस्य कोरोना जांच में नेगेटिव
भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में ब्रेंडन किंग ( 4) को आउट किया । काइल मायर्स ने पूरन के साथ पारी को संभाला और स्कोर एक विकेट पर 44 रन तक ले गए । इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे अनुभवी स्पिनर चहल को गेंद सौंपी ।
चहल पहली ही गेंद पर पूरन को आउट कर देते लेकिन बिश्नोई कैच लपकने में चूक गए । उस समय पूरन ने आठ ही रन बनाये थे ।
चहल ने मायर्स को आउट किया जिन्होंने डीआरएस भी लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में ही रहा ।
read more: साइंट का 5जी शोध में सहयोग के लिए आईआईटी-हैदराबाद के साथ करार