धर्मशाला: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (91 रन) के अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अहम मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पांच विकेट पर 236 रन बनाए।
इस छोटे कद के बल्लेबाज ने शानदार शॉट्स लगाते हुए 48 गेंद की पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रन और जोश इंग्लिस ने 30 रन का योगदान दिया। पंजाब के विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाने से नौ रन से चूक गए जब दिग्वेश राठी की गेंद पर स्विच हिट ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया।
अंत में शशांक सिंह ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स की पारी में 16 छक्के जड़े थे जिसमें से 13 तेज गेंदबाजों पर लगे। मयंक यादव पर आधा दर्जन छक्के जड़े जिन्होंने अपने चार ओवर में 60 रन लुटाए।
read more: विपक्ष के दबाव में प्रधानमंत्री मोदी ने जाति जनगणना पर सहमति जताई : राजद
एलएसजी के लिए आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो दो विकेट हासिल किए। प्रिंस यादव को एक विकेट मिला। एलएसजी के बल्लेबाजों को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी।
एलएसजी ने अच्छी शुरूआत करते हुए प्रियांश आर्य (01) को पवेलियन भेज दिया जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह की आउटस्विंगर पर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर मयंक यादव को आसान कैच दे बैठे।
प्रभसिमरन शुरू में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोस इंग्लिस का अच्छा साथ निभा रहे थे जिन्होंने मयंक यादव की गेंदों पर छक्कों की हैट्रिक लगाई। पर इंग्लिस के आउट होने के बाद प्रभसिमरन ने कप्तान अय्यर के साथ मिलकर 7.5 ओवर में 78 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान उन्हें आवेश खान के क्षेत्ररक्षण से काफी मदद मिली जो शायद आईपीएल के 18 साल के इतिहास में सबसे खराब क्षेत्ररक्षक माने जाएंगे।
प्रभसिमरन ने लंबे कद के मध्य प्रदेश के इस तेज गेंदबाज को पर लगातार दो छक्के जड़े। आवेश खान ने चार ओवर में 57 रन दिए। पर उनके खराब क्षेत्ररक्षण के कारण टीम ने लगभग 15 रन पंजाब किंग्स को दे दिए। वहीं राठी मौजूदा सत्र में पंजाब किंग्स के कप्तान का विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए। लेकिन प्रभसिमरन ने जोश के साथ बल्लेबाजी जारी रखी और शतक से नौ रन से चूक गए।
read more: Chhatarpur Road Accident: आपस में भिड़ीं दो कारें, हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत, तीन घायल