प्रभसिमरन के 91 रन, पंजाब किंग्स ने बनाए पांच विकेट पर 236 रन

प्रभसिमरन के 91 रन, पंजाब किंग्स ने बनाए पांच विकेट पर 236 रन

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 09:14 PM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 09:14 PM IST

धर्मशाला, चार मई (भाषा) पंजाब किंग्स ने सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (91 रन) के अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 236 रन बनाए।

प्रभसिमरन ने 48 गेंद में छह चौके और सात छक्के से 91 रन की पारी खेली।

उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रन, शंशाक सिंह ने नाबाद 33 रन और जोश इंग्लिस ने 30 रन का योगदान दिया।

एलएसजी के लिए आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो दो विकेट हासिल किए। प्रिंस यादव को एक विकेट मिला।

भाषा नमिता

नमिता