प्रमोद भगत ने एकल में रजत और युगल में दो कांस्य पदक जीते

प्रमोद भगत ने एकल में रजत और युगल में दो कांस्य पदक जीते

  •  
  • Publish Date - June 19, 2023 / 09:08 PM IST,
    Updated On - June 19, 2023 / 09:08 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) भारतीय शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने हाल में ओटावा में समाप्त हुई कनाडा पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय 2023 प्रतियोगिता की एकल स्पर्धा में एक रजत पदक और युगल स्पर्धाओं (पुरुष युगल और मिश्रित युगल) में दो कांस्य पदक जीते।

पुरुष एकल के फाइनल में भगत को इंग्लैंड के डेनियल बेथेल से 58 मिनट में 12-21 13-21 से हार मिली जिससे पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित इस खिलाड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

भगत और सुकांत कदम की दुनिया की नंबर एक जोड़ी पुरुष युगल में पिछले कुछ समय से चल रही शानदार फॉर्म को बरकरार नहीं रख सकी और कांस्य पदक ही जीत सकी।

मिश्रित युगल में भगत और मनीषा रामदास की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय जोड़ी को फ्रेडी सेटियावान और खालीमाटुस सादिया की इंडोनेशियाई जोड़ी से हार मिली।

भगत ने कहा, ‘‘मैं इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं हूं, बेथेल ने काफी अच्छा खेल दिखाया। मुझे अपनी गलतियों को देखकर उन पर काम करना शुरु करना होगा। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना