Reported By: Devendra Mishra
,Dharmatri news ./ Image Source : IBC24
Dharmatri news धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले से एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है। नामी ब्रांड नेचुरल आइसक्रीम की डीलरशिप दिलाने के नाम पर एक व्यापारी से करीब 20 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। नामी कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह धमतरी में लंबे समय से सक्रिय है।
Dharmatri news मिली जानकारी के अनुसार मामला धमतरी शहर के अमलताशपुरम इलाके का है। यहां रहने वाले शिव अग्रवाल, जो स्टील ट्रेडिंग का व्यवसाय करते हैं, इस शातिर ठगी का शिकार बने हैं। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में नेचुरल आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड की डीलरशिप के लिए कंपनी की ई-मेल आईडी पर ऑनलाइन आवेदन किया था।
करीब दो साल बाद, दिसंबर 2025 में उनके पास एक मोबाइल और लैंडलाइन नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया और डीलरशिप दिलाने का भरोसा दिलाया।विश्वास में लेकर आरोपी ने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराने को कहा। पीड़ित ने 9 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 के बीच कुल 19 लाख 49 हजार 999 रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे जमा होते ही न तो डीलरशिप मिली और न ही आरोपी ने फोन उठाया। खुद को ठगा महसूस करने पर पीड़ित ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह ठगी किसी एक व्यक्ति ने की या इसके पीछे कोई बड़ा संगठित नेटवर्क है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-