प्रणवी उर्स ने एक शॉट की बढ़त बनायी

प्रणवी उर्स ने एक शॉट की बढ़त बनायी

  •  
  • Publish Date - October 20, 2021 / 06:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

पंचकुला, 20 अक्टूबर (भाषा) युवा गोल्फर प्रणवी उर्स ने बुधवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 11वें चरण के पहले दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला।

इस तरह प्रणवी ने अमनदीप द्राल पर एक शॉट की बढ़त बना ली।

प्रणवी ने चार बर्डी और एक बोगी की जबकि पिछले हफ्ते की विजेता अमनदीप ने चार बर्डी की, पर पहले और 10वें होल में दो बोगी कर बैठी।

सेहर अटवाल ने एक अंडर 71 का कार्ड खेला।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर