प्रीमियर लीग मुंबई में अपना कार्यालय खोलेगी

प्रीमियर लीग मुंबई में अपना कार्यालय खोलेगी

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 05:55 PM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 05:55 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने बुधवार को स्थानीय खेल प्रेमियों को जोड़ने और भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में अपना कार्यालय खोलने की घोषणा की।

प्रीमियर लीग का भारत में काम करने का लंबा इतिहास रहा है। लीग 2007 से सामुदायिक फुटबॉल कार्यबल के विकास का समर्थन करने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ साझेदारी में अपना ‘प्रीमियर स्किल्स’ कार्यक्रम चला रही है।

प्रीमियर लीग 2014 से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के साथ मिलकर काम कर रही है। प्रीमियर लीग के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड मास्टर्स ने कहा, ‘‘हमारे क्लबों के पास भारत में एक शानदार ‘फैनबेस’ है और हम जानते हैं कि फुटबॉल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना