न्यूजीलैंड में पृथकवास में अभ्यास नहीं करने देने से तैयारियां प्रभावित हुईं : मिसबाह

न्यूजीलैंड में पृथकवास में अभ्यास नहीं करने देने से तैयारियां प्रभावित हुईं : मिसबाह

  •  
  • Publish Date - December 6, 2020 / 11:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

क्राइस्टचर्च, छह दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने रविवार को कहा कि पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग नहीं करने देने से 18 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला के लिये उनकी टीम की तैयारियों पर असर पड़ा।

पाकिस्तान के 53 सदस्यीय दल में से आठ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं दी गयी।

मिसबाह ने श्रृंखला के लिये टी20 टीम की घोषणा करते हुए बयान में कहा, ‘‘शीर्ष पेशेवर खिलाड़ियों को तैयारी के लिये एक निश्चित माहौल की जरूरत होती है ताकि वे अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए हर बार उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन कर सकें। ’’

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘हम न्यूजीलैंड सरकार के कोविड-19 के लिये स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिये बनाये गये कानून को समझते हैं और उनका पूरा सम्मान करते हैं। लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि कुछ नियमों के लागू करने से हमारे खिलाड़ियों पर एक अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से असर पड़ा है। ’’

श्रृंखला तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से शुरू होगी जिसके बाद 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैच शुरू होंगे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर