ब्रेविस और पार्सन्स के अर्धशतक से सनराइजर्स को हराकर प्रिटोरिया कैपिटल्स फाइनल में

Ads

ब्रेविस और पार्सन्स के अर्धशतक से सनराइजर्स को हराकर प्रिटोरिया कैपिटल्स फाइनल में

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 09:49 AM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 09:49 AM IST

(सुधीर उपाध्याय)

डरबन, 22 जनवरी (भाषा) डेवाल्ड ब्रेविस और ब्राइस पार्सन्स के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की अर्धशतकीय साझेदारी से प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को बुधवार को यहां एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर में सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

सनराइजर्स के 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने ब्रेविस (75 रन, 38 गेंद, सात छक्के, चार चौके) और पार्सन्स (60 रन, 44 गेंद, चार चौके, दो छक्के) की पारियों से नौ गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 91 रन की साझेदारी भी की।

पार्सन्स ने इससे पहले गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 10 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे एक समय एक विकेट पर 112 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रहे दो बार के पूर्व चैंपियन सनराइजर्स सात विकेट पर 170 रन ही बना पाए। टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो (50) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा जोर्डन हरमन (41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी भी की।

अब सनराइजर्स की भिड़ंत शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपरकिंग्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से होगी। दूसरे क्वालीफायर का विजेता रविवार को होने वाले फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स का सामना करेगा।

धीमी पिच पर लक्ष्य का पीछा करने उतरे प्रिटोरिया कैपिटल्स ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शाई होप (11) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया जिन्होंने लुईस ग्रेगरी (42 रन पर एक विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमाया।

सलामी बल्लेबाज पार्सन्स और कोनोर एस्टरहुइजेन (22) ने इसके बाद 46 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 46 रन तक पहुंचाया।

पार्सन्स ने मार्को यानसेन पर चौके के साथ खाता खोला जबकि एस्टरहुइजेन ने भी इस तेज गेंदबाज पर चौका जड़ा।

एस्टरहुइजेन ने क्रिस ग्रीन पर छक्का मारा लेकिन इसी ऑफ स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गए।

पार्सन्स को इसके बाद ब्रेविस के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। ब्रेविस ने आते ही एनरिच नोर्किया पर चौका और छक्का जड़ा और फिर ग्रेगरी और सेनुरान मुथसामी की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाकर 13वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

पार्सन्स ने ग्रीन की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

ब्रेविस ने मार्को यानसेन पर एक और छक्का मारा लेकिन नोर्किया ने पार्सन्स को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ दिया।

ब्रेविस ने हालांकि अगले ओवर में ग्रेगरी पर लगातार तीन छक्कों के साथ टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले सनराइजर्स के कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद थोड़ी धीमी पिच पर तेजी से रन बनाने में नाकाम रही।

अच्छी फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक (19) ने पारी के दूसरे ओवर में रोस्टन चेज पर लगातार दो चौकों के साथ तेवर दिखाए। उन्होंने इस स्पिनर के अगले ओवर में छक्का भी जड़ा लेकिन अगली गेंद पर अपना ऑफ स्टंप गंवा बैठे।

बेयरस्टो और हरमैन ने इसके बाद पारी को संभाला। हरमन ने गिडियोन पीटर्स और चेज पर चौकों के साथ शुरुआत की।

सनराइजर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 49 रन बनाए।

बेयरस्टो ने विरोधी टीम के कप्तान केशव महाराज का स्वागत चौके के साथ किया और फिर उनके अगले ओवर में भी गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।

हरमैन ने 11वें ओवर में पीटर्स पर छक्का मारा और फिर अंतिम गेंद पर चौके के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

बेयरस्टो ने चेज की गेंद पर छक्के और फिर एक रन के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में महाराज की पहली गेंद पर पगबाधा हो गए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा।

ब्राइस पार्सन्स ने अगले ओवर में हरमैन को बोल्ड करके सुपरकिंग्स को दोहरा झटका दिया। उन्होंने 30 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा।

सुपरकिंग्स की टीम अंतिम पांच ओवर में 43 रन ही बना सकी जिसमें जेम्स कोल्स (चार गेंद में 17 रन)ने पारी के अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा। स्टब्स 22 गेंद में एक चौके से 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

भाषा सुधीर

पंत

पंत