मैड्रिड, 28 मार्च (भाषा) भारत के प्रियांशु राजावत ने मंगलवार को यहां पुरुष एकल क्वालीफिकेशन दौर में दो शानदार जीत दर्ज कर स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में प्रवेश किया।
दुनिया के 60वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने रोमांचक मुकाबले में फ्रांस के एलेक्स लैनियर को 21-18 18-21 21-15 से हराने से पहले अल साल्वाडोर के उरीएल फ्रांसिस्को कैनजुरा अर्टिगा को 21-18 18-21 21-15 से मात दी।
एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की तेजी से उभरती भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली को 16-21 21-17 21-12 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
मीराबा लुवांग मैसनम, हालांकि क्वालीफायर के शुरुआती दौर को पार नहीं कर सके। वह लैनियर से 14-21 18-21 से हार गये।
रोहन कपूर एवं एन सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी एवं अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की महिला युगल जोड़ी भी क्वालिफिकेशन से आगे बढ़ने में नाकाम रही।
भाषा आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
IPL 2023 Final : आज गुरु से भिड़ेगा शिष्य, 1…
4 hours ago