पेरिस, दो सितंबर (एपी) पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। फ्रांस के इस शीर्ष फुटबॉल क्लब ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पीएसजी ने खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन खेल दैनिक एलइक्विप के अनुसार पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों में सुपरस्टार नेमार भी शामिल हैं।
पिछले महीने चैंपियन्स लीग के फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ हार के बाद टीम ने कोई मैच नहीं खेला है। टीम फ्रेंच लीग में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी।
बायर्न के खिलाफ हार के बाद पीएसएल में कई खिलाड़ी ब्रेक पर इबिजा गए थे। एलइक्विप ने पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों की पहचान नेमार, एंजेल डि मारिया और लिएंड्रो पेरेडेस के रूप में की है। ये तीनों स्पेन के द्वीप पर छुट्टियां बिताने गए थे।
एपी सुधीर नमिता
नमिता