पीएसपीबी पुरुष टीम राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर में

पीएसपीबी पुरुष टीम राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर में

  •  
  • Publish Date - December 16, 2023 / 10:12 PM IST,
    Updated On - December 16, 2023 / 10:12 PM IST

पंचकुला, 16 दिसंबर (भाषा) पैट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) पुरुष टीम और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) महिला टीम ने शनिवार को यहां सीनियर राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर 3-0 की आसान जीत से प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

एंथोनी अमलराज, मानव ठक्कर और सानिल शेट्टी ने पहले दौर में मध्य प्रदेश को हराकर अपनी टीम को अगले दौर में पहुंचाया।

मेजबान हरियाणा ने पंजाब और केरल को 3-0 के समान अंतर से पराजित कर ग्रुप एफ में शीर्ष स्थान हासिल किया और प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

वहीं तेलंगाना, दिल्ली, असम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और गुजरात की महिला टीम ने भी अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किये।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द