पुजारा और व्यास का अर्धशतक, सौराष्ट्र ने नगालैंड को 97 रन से रौंदा

पुजारा और व्यास का अर्धशतक, सौराष्ट्र ने नगालैंड को 97 रन से रौंदा

  •  
  • Publish Date - October 14, 2022 / 09:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

इंदौर, 14 अक्टूबर (भाषा) समर्थ व्यास के 97 रन और टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की 35 गेंद में 62 रन की अर्धशतकीय पारी से सौराष्ट्र ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के ग्रुप डी मैच में नगालैंड को 97 रन से शिकस्त दी।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद व्यास और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिये 124 रन की भागीदारी निभाकर सौराष्ट्र के पांच विकेट पर 203 रन के स्कोर की नींव रखी।

व्यास की पारी में सात चौके और इतने ही छक्के जड़े थे जबकि पुजारा ने नौ चौके और दो छक्के लगाये।

नगालैंड के लिये आकाश सिंह और इमलीवाटी लेमतूर ने दो दो विकेट झटके।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगालैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये जिससे टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 106 रन ही बना सकी।

ग्रुप के अन्य मैचों में हिमाचल प्रदेश ने बिहार को 29 रन से शिकस्त दी।

हिमाचल प्रदेश ने सात विकेट पर 179 रन बनाये जिसके जवाब में बिहार की टीम छह विकेट पर महज 150 रन ही बना सकी।

गुजरात ने बड़ौदा को दो विकेट से पराजित किया। क्रुणाल पंड्या 38 गेंद में 57 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिससे टीम ने 153 रन बनाये।

जवाब में गुजरात ने आठ विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द