पुणेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को 43-27 से हराया

पुणेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को 43-27 से हराया

  •  
  • Publish Date - November 14, 2022 / 09:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

पुणे, 14 नवंबर (भाषा) पुणेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में सोमवार को यहां दमदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल वॉरियर्स को 43-27 से हराया।

पुणे की टीम के लिए आकाश शिंदे (10 अंक), असलम इनामदार (नौ अंक) और मोहित गोयत (आठ अंक) की तिकड़ी ने शानदार खेल दिखाया। इस दौरान इनामदार ने सत्र में अपने 100 अंक पूरे किये।

पुणेरी पलटन ने शानदार आगाज करते हुए 11-1 की बढ़त कायम की। मध्यांतर के समय टीम 24-13 से आगे थी।

बंगाल की टीम ने दूसरे हाफ बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन यह पुणेरी पलटन को टक्कर देने के लिए काफी नहीं था।

भाषा आनन्द

आनन्द