RCB vs PBKS Head to Head Records/ Image Credit: IPL X Handle
नई दिल्ली: RCB vs PBKS Head to Head Records: IPL 2025 का फाइनल आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आज के मैच में जीत हासिल कर IPL 2025 का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। RCB की टीम 9 साल बाद, तो पंजाब की टीम 11 साल बाद फाइनल में पहुंची है। ऐसा माना जा रहा है कि, IPL 2025 के फाइनल में जब RCB और PBKS की टीमें आपस में भिड़ेंगी तो रोमांच अपने चरम पर होगा। वहीं आज हम आपको बतांएगे की दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में किसका पलड़ा भारी है।
RCB vs PBKS Head to Head Records: आपको बता दें कि, IPL के इतिहास में बेंगलुरु और पंजाब की टीम 36 बार एक-दूसरे से भीड़ चुकी है। इस दौरान दोनों ही टीमों ने 18-18 मैच जीते हैं। इन आंकड़ों को देखकर समझा जा सकता है कि, दोनों टीमों के बीच मुकाबला कितना कड़ा होता है। वहीं अगर IPL के 18वें सीजन की बात की जाए तो इस बार बेंगलुरु की टीम का पलड़ा भारी है। 18 अप्रैल को बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब ने शुरुआती मुकाबला जीता, लेकिन बेंगलुरु ने दो दिन बाद 7 विकेट की जीत के साथ बदला ले लिया। पंजाब को बड़ा झटका qualifier-1 में लगा, जहां RCB ने PBKS को सिर्फ 101 रन पर आउट कर दिया और 10 ओवर के अंदर लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब देखना ये होगा कि, आज होने वाले फाइनल मुकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल कर IPL 2025 का खिताब अपने नाम करती है।
कुल मैच – 36
RCB ने मैच जीते – 18
PBKS ने मैच जीते – 18