पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रन से हराया |

पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रन से हराया

पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रन से हराया

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 10:43 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 10:43 pm IST

मुल्लांपुर, 15 अप्रैल (भाषा) पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को कम स्कोर वाले मैच में 16 रन से शिकस्त दी।

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 111 रन बनाने के बाद केकेआर की पारी को 95 रन पर समेट दिया।

पंजाब किंग्स ने इस तरह आईपीएल में सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल ने चार जबकि मार्को यानसेन ने तीन विकेट लिये।

केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 28 गेंद में 37 रन बनाये।

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)