सिंधू तीसरी बार बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग में शामिल

सिंधू तीसरी बार बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग में शामिल

सिंधू तीसरी बार बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग में शामिल
Modified Date: October 10, 2025 / 06:12 pm IST
Published Date: October 10, 2025 6:12 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू को तीसरी बार विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के एथलीट आयोग में शामिल किया गया है।

विश्व संस्था ने शुक्रवार को नवंबर 2022 से नवंबर 2029 तक के कार्यकाल के लिए नये सदस्यों की घोषणा की।

सिंधू इससे पहले 2017 से 2025 तक आयोग में कार्यरत थीं। वह 2020 से बीडब्ल्यूएफ इंटीग्रिटी एम्बेसडर हैं। उन्हें एन से यंग (कोरिया), दोहा हनी (मिस्र), जिया यी फैन (चीन) और देबोरा जिल (नीदरलैंड) के साथ एथलीट आयोग में नामित किया गया था।

 ⁠

इसके लिए किसी तरह का चुनाव नहीं करना पड़ा क्योंकि केवल इन पांचो खिलाड़ियों को ही आयोग का सदस्य बनने के लिए नामित किया गया था।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में