PV Sindhu Match Olympics 2024: पीवी सिंधू का आसान जीत से शुरू हुआ Olympic Games का सफर, मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक को दी शिकस्त
PV Sindhu Match Olympics 2024: पीवी सिंधू का आसान जीत से शुरू हुआ Olympic Games का सफर, मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक को दी शिकस्त
PV Sindhu in Paris Olympics
पेरिस: PV Sindhu Match Olympics 2024 दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रविवार को यहां पेरिस ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप एम के मैच में मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक के खिलाफ आसान जीत के साथ की।
PV Sindhu Match Olympics 2024 लगातार तीसरे ओलंपिक पदक के लिए चुनौती पेश कर रही सिंधू और फातिमाथ के बीच का अंतर साफ नजर आया। भारतीय खिलाड़ी ने अपने से कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी को सिर्फ 29 मिनट में सीधे गेम में 21-9 21-6 से शिकस्त दी।
रियो ओलंपिक 2016 में रजत और तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली 10वीं वरीय सिंधू ग्रुप के अपने दूसरे मैच में बुधवार को दुनिया की 75वें नंबर की खिलाड़ी एस्टोनिया की क्रिस्टिन कूबा से भिड़ेंगी।

Facebook



