IND vs NZ 2nd ODI: रोहित-कोहली सस्ते में आउट, फिर केएल राहुल ने अकेले दम पर पूरा मैच पलट दिया, न्यूजीलैंड को दिया 285 रन का टारगेट
IND vs NZ 2nd ODI: रोहित-कोहली सस्ते में आउट, फिर केएल राहुल ने अकेले दम पर पूरा मैच पलट दिया, न्यूजीलैंड को दिया 285 रन का टारगेट
IND vs NZ 2nd ODI/Image Source: BCCI
- केएल राहुल ने दिखाया क्लास,
- शतक के साथ भारत को मजबूत स्कोर
- भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 285 का टारगेट
IND vs NZ 2nd ODI: केएल राहुल की शानदार नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 50 ओवर में सात विकेट पर 284 रन बनाए। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय पारी की शुरुआत हालांकि बड़ी साझेदारी से नहीं हो सकी, लेकिन मध्यक्रम में केएल राहुल ने एक छोर संभालते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए 284 रन (India vs New Zealand ODI series)
IND vs NZ 2nd ODI: राहुल ने 92 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 112 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों पर 56 रन की अहम पारी खेली। वहीं, विराट कोहली 29 गेंदों में 23 रन और रोहित शर्मा 38 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर केवल 8 रन ही जोड़ सके। निचले क्रम में रविंद्र जडेजा ने 27 रन और नीतिश कुमार रेड्डी ने 20 रन का योगदान दिया, जिससे भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका।
Calm and Composed Centurion 💯
When the going gets tough, the tough gets going 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/x1fEenI0xl#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/vBEcwq73fb
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी (India 284 runs ODI)
IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आठ ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा जैमीसन, फोक्स, लेनोक्स और ब्रेसवेल को एक-एक सफलता मिली। भारत ने मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य रखा है।
A magnificent strike to get to the three figure mark, @klrahul was an absolute delight to watch 🫡🫡#TeamIndia #INDvNZ #2ndODI @IDFCfirstbank pic.twitter.com/S5ECgG49XQ
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
यह भी पढ़ें
- एक ऐसा गांव जहां दूध मिलता है बिल्कुल मुफ्त! बेचना माना जाता है पाप, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
- धान खरीदी केंद्र में किसानों के साथ हो रहा ऐसा काम, बिगड़े हालात की वजह से दो दिन बंद रही खरीदी, भुगत रहे सिस्टम की मार?
- लावारिस मिठाई कांड से मचा हड़कंप! प्रसाद समझकर लोगों ने खाए, लेकिन बन गया जानलेवा, अब तक इतने लोगों की दर्दनाक मौत

Facebook


