गुजरात को हराकर रेलवे ने बोनस अंक लिया

गुजरात को हराकर रेलवे ने बोनस अंक लिया

  •  
  • Publish Date - January 26, 2023 / 06:54 PM IST,
    Updated On - January 26, 2023 / 06:54 PM IST

अहमदाबाद, 26 जनवरी ( भाषा ) बायें हाथ के स्पिनर आकाश पांडे के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ छह विकेट और पहली पारी में हिमांशु सांगवान की कहर बरपाती गेंदबाजी की मदद से रेलवे ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच में मेजबान गुजरात को एक पारी और 56 रन से हरा दिया ।

मध्यम तेज गेंदबाज सांगवान ने पहली पारी में मेजबान टीम को 205 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी । सांगवान ने 75 रन देकर चार और कर्ण शर्मा ने तीन विकेट लिये थे ।

गुजरात ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 247 रन बनाये । पांडे ने 65 रन देकर छह विकेट चटकाये । रेलवे ने पहली पारी में 508 रन बनाये थे ।

इंदौर में त्रिपुरा के 362 रन के जवाब में मध्यप्रदेश ने दो विकेट पर 159 रन बना लिये । यश दुबे 48 और हर्ष गवली 33 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

मोहाली में तीसरे दिन कोई खेल नहीं हो सका । विदर्भ ने पंजाब के खिलाफ दूसरे दिन दो विकेट पर 88 रन बनाये थे । चंडीगढ में भी तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका । चंडीगढ ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 18 रन बनाये हैं ।

भाषा मोना

मोना