जयपुर, 24 मार्च (भाषा) राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 82) के अर्धशतक और उनकी रियान पराग (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंद में 93 रन की साझेदारी से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायट्स के खिलाफ चार विकेट पर 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 12 गेंद में 24 और ध्रुव जुरेल ने 12 गेंद में नाबाद 20 रन का योगदान दिया।
लखनऊ सुपर जायट्स के लिए नवीन उल हक ने 41 रन देकर दो जबकि मोहसिन खान और रवि बिश्नोई ने एक एक विकेट झटका।
भाषा नमिता
नमिता