नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान की राजपूताना रॉयल्स ने रविवार को घरेलू प्रबल दावेदार पृथ्वीराज योद्धा को शूट-ऑफ में हराकर पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग (एपीएल) का खिताब जीता।
यमुना खेल परिसर में हुए इस रोमांचक फाइनल में दोनों टीमें चार कड़े सेटों के बाद 4-4 से बराबरी पर रहीं जिसके बाद रॉयल्स के स्टार कंपाउंड तीरंदाजों ओजस देवताले और एला गिब्सन ने टाई-ब्रेकर जीतकर टीम को स्वर्ण पदक दिलाया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में हुए शूट-ऑफ में योद्धा के चारों तीरंदाजों में से कोई भी पीला बिंदु नहीं छू पाया।
राजपूताना रॉयल्स ने पूरे सत्र में 12 मैचों में केवल एक में हार का सामना किया।
भाषा नमिता
नमिता