IND vs SA T20 Updates: टीम इण्डिया में बड़ा बदलाव.. आवेश खान बाहर, इस युवा खिलाड़ी को मिला पदार्पण का बड़ा मौक़ा..
Ramandeep Singh will make his international cricket debut रमनदीप आज अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने जा रहे है। मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने उन्हें कैप पहनाकर रमनदीप सिंह का टीम में स्वागत किया।
Ramandeep Singh will make his international cricket debut
Ramandeep Singh will make his international cricket debut: सेंचुरियन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज सेंचुरियन में खेला जा रहा है। भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया था जबकि दूसरे मैच में उन्हें 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
Ramandeep Singh will make his international cricket debut : बहरहाल आज तीसरे मुकाबले के लिए टीम इण्डिया में एक बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज आवेश खान को स्क्वायड से बाहर कर दिया गया है जबकि उनकी जगह रमनदीप सिंह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। रमनदीप आज अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने जा रहे है। मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने उन्हें कैप पहनाकर रमनदीप सिंह का टीम में स्वागत किया।
Say hello 👋 to the Debutant 😎
A special moment for Ramandeep Singh as he receives his #TeamIndia Cap 🧢 from @hardikpandya7 👏👏
Live – https://t.co/JBwOUCgZx8#SAvIND pic.twitter.com/dZD9uasHzm
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024

Facebook



