कोलकाता, एक अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज नितीश राणा को कोविड-19 नेगेटिव पाए जाने के बाद गुरुवार को टीम के अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग की स्वीकृति दी गई।
राणा एक हफ्ते से कुछ अधिक समय पहले इस संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए गए थे।
बायें हाथ के इस 27 वर्षीय बल्लेबाज को 21 मार्च को मुंबई पहुंचने के एक दिन बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद वह टीम होटल में पृथकवास पर चले गए थे।
केकेआर ने बयान में कहा, ‘‘नितीश राणा मुंबई में 21 मार्च को केकेआर टीम के होटल में पहुंच गए थे और उनके पास 19 मार्च की नेगेटिव कोविड रिपोर्ट थी। पृथकवास के दौरान 22 मार्च को उनका परीक्षण हुआ और इसका नतीजा पॉजिटिव आया।’’
बयान के अनुसार, ‘‘उसमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा था और तब से कोई लक्षण नजर नहीं आया। वह पृथकवास में था और आज दोबारा उसका परीक्षण हुआ। हमें यह बताते हुए खुशी है कि उसका नतीजा नेगेटिव आया है। हमें उसके जल्द ही टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू करने और सत्र की शुरुआत से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है।’’
यूएई में हुए आईपीएल 2020 में राणा ने 14 मैचों में 352 रन बनाए थे।
यह देखना होगा कि वह 11 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले केकेआर के पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं।
हाल में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में राणा सात मैचों में 66.33 की औसत के साथ 398 रन के साथ दिल्ली की ओर से शीर्ष स्कोरर थे।
भाषा सुधीर मोना
मोना