रांची, आठ जनवरी (भाषा) लुसीना वॉन डर हेडे और हन्ना कॉटर के दो दो गोल की मदद से रांची रॉयल्स ने बृहस्पतिवार को यहां महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के अपने अंतिम मुकाबले में एसजी पाइपर्स को 5-2 से शिकस्त देकर तीसरे स्थान से टूर्नामेंट का समापन किया।
रांची रॉयल्स के लिए लुसीना (दूसरे, 47वें मिनट), हन्ना (55वें, 60वें मिनट) और संगीता कुमारी (24वें मिनट) ने गोल किए।
वहीं फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी एसजी पाइपर्स की ओर से कप्तान नवनीत कौर ने 10वें और 58वें मिनट में दो गोल दागे।
मुकाबले के पहले ही मिनट में रांची रॉयल्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला और ड्रैगफ्लिकर लुसीना ने इसे गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि एसजी पाइपर्स ने कप्तान नवनीत के गोल से वापसी की जिससे पहला क्वार्टर 1-1 की बराबरी पर रहा।
दूसरे क्वार्टर में रांची रॉयल्स ने लगातार दबाव बनाया और संगीता कुमारी ने गोल कर मेजबान टीम को फिर से आगे कर दिया। पहले हाफ में रांची रॉयल्स 2-1 से बढ़त बनाए थी।
तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। चौथे क्वार्टर में रांची रॉयल्स ने पूरी तरह दबदबा बना लिया। लुसीना ने पेनल्टी कॉर्नर से अपना दूसरा गोल दागा। इसके बाद हन्ना ने लगातार दो गोल दागकर एसजी पाइपर्स की वापसी की उम्मीद खत्म कर दीं। हालांकि एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत ने मैच का अपना दूसरा गोल कर दिया।
भाषा नमिता मोना
मोना