रेंजर्स स्कॉटिश प्रीमियर लीग में अजेय रहा

रेंजर्स स्कॉटिश प्रीमियर लीग में अजेय रहा

  •  
  • Publish Date - May 16, 2021 / 06:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

ग्लास्गो (स्कॉटलैंड), 16 मई (एपी) चैंपियन रेंजर्स ने शनिवार को यहां एबरडीन को 4-0 से हराकर स्कॉटिश प्रीमियरशिप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान का अंत अजेय रहते हुए किया।

मैनेजर स्टीवन गेरार्ड अंतत: टीम के साथ प्रीमियरशिप ट्रॉफी जीतने में सफल रहे। यह टीम का 55वां प्रीमियरशिप खिताब और पिछले एक दशक में पहला खिताब है।

वर्ष 2018 में टीम के साथ मैनेजर के रूप में जुड़े गेरार्ड ने कहा, ‘‘पिछले तीन साल हमने लुत्फ उठाया। लेकिन कई बार हमें चोट पहुंची और हमें झटकों का सामना करना पड़ा। लेकिन हमने कभी यह विश्वास नहीं खोया कि एक दिन हमारे जीवन में यह लम्हा आएगा।’’

एपी सुधीर

सुधीर