राठौड़ के 194 रन, मध्य क्षेत्र ने पहली पारी में 511 रन बनाकर शिकंजा कसा

राठौड़ के 194 रन, मध्य क्षेत्र ने पहली पारी में 511 रन बनाकर शिकंजा कसा

राठौड़ के 194 रन, मध्य क्षेत्र ने पहली पारी में 511 रन बनाकर शिकंजा कसा
Modified Date: September 13, 2025 / 06:25 pm IST
Published Date: September 13, 2025 6:25 pm IST

बेंगलुरु, 13 सितंबर (भाषा) मध्य क्षेत्र ने यश राठौड़ (194 रन) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी स्कोर से शनिवार को यहां दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ पहली पारी में 511 रन बनाकर 362 रन की विशाल बढ़त हासिल कर दलीप ट्रॉफी फाइनल पर पूरी तरह कब्जा कर लिया।

मध्य क्षेत्र ने तीसरे दिन पांच विकेट पर 384 रन से शुरुआत की जिसमें राठौड़ ने 137 रन से पारी आगे बढ़ाई। लंच के बाद के सत्र में एक घंटे बाद पूरी टीम 511 रन पर सिमट गई।

दक्षिण क्षेत्र ने स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 129 रन बना लिए हैं लेकिन वह अब भी 233 रन से पीछे है। रविचंद्रन स्मरण 37 रन और रिकी भुई 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

 ⁠

दिन के स्टार निश्चित रूप से राठौड़ रहे जो पिछले रणजी ट्रॉफी सत्र में 960 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

राठौड़ सुबह जल्द ही 150 रन तक पहुंच गए और उन्होंने अपने पिछले 151 रन के सर्वोच्च स्कोर को पार कर लिया। उन्होंने सारांश जैन के साथ छठे विकेट की साझेदारी को 176 रन तक पहुंचाया। जैन ने कल की 47 रन की पारी को 69 रन तक पहुंचाया।

राठौड़ ने दक्षिण क्षेत्र के बाएं हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा की 84 गेंदों पर 76 रन (सात चौके और एक छक्का) रन बनाए।

जैन इसके बाद अंकित (180 रन देकर चार विकेट) का शिकार हो गए जिससे मध्य क्षेत्र की टीम लंच तक छह विकेट पर 488 रन पर थी। फिर लंच के तुरंत बाद 25 वर्षीय राठौड़ भी पवेलियन लौट गए जो गुरजपनीत सिंह (124 रन देकर चार विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए।

राठौड़ अपने पहले दोहरे शतक से केवल छह रन से चूक गए। इसके बाद मध्य क्षेत्र की टीम जल्द ही 11 रन के अंतराल में बाकी तीन विकेट गंवाकर ढेर हो गई।

पहली पारी में 149 रन पर सिमटने वाले दक्षिण क्षेत्र ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया। इसकी शुरूआत सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (26) और मोहित काले (38) ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़कर की। लेकिन बाद में काले ऑफ स्पिनर जैन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

अग्रवाल को कुलदीप सेन ने आउट किया। स्मरण और भुई ने स्टंप तक 14.5 ओवर में तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़ लिए।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में