रावत, सूर्या करिश्मा इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे

रावत, सूर्या करिश्मा इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे

रावत, सूर्या करिश्मा इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे
Modified Date: August 31, 2024 / 09:38 pm IST
Published Date: August 31, 2024 9:38 pm IST

पुणे, 31 अगस्त (भाषा) भारतीय क्वालीफायर सूर्याक्ष रावत और सातवीं वरीयता प्राप्त सूर्या करिश्मा तमिरी ने शनिवार को इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: लड़कों और लड़कियों के फाइनल में जगह बना ली।

रावत ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इंडोनेशिया के साथी क्वालीफायर महर्षिएल टिमोटियस गेन को 21-18, 21-18 से हराया।

फाइनल में रावत का सामना चीनी ताइपे के चियांग त्ज़ु चीह से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में अपने हमवतन यांग चीह डैन को 21-17, 18-21, 21-13 से हराया।

 ⁠

सूर्या करिश्मा ने तीसरी वरीयता प्राप्त हमवतन प्रशांसा बोनम को 21-9, 21-10 से हराकर इंडोनेशिया की थलिता रामधनी विरयावान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

थलिता ने तन्वी रेड्डी एंडलुरी पर 21-17, 21-14 से जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में