टीम की फिटनेस के स्तर से खुश हैं आरसीबी कप्तान विराट कोहली, 21 सितंबर को इस टीम से होगा पहला मुकाबला

टीम की फिटनेस के स्तर से खुश हैं आरसीबी कप्तान विराट कोहली, 21 सितंबर को इस टीम से होगा पहला मुकाबला

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 07:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

दुबई, 12 सितंबर ( भाषा ) । कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच महीने के ब्रेक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के सदस्यों की फिटनेस के स्तर से खुश है और 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले उन्होंने कहा है कि सभी पूरी तरह फिट दिख रहे हैं ।

फिटनेस के ऊंचे मानदंड कायम करने वाले कोहली ने कहा कि यूएई पहुंचने के बाद पहले अभ्यास सत्र से उन्हें अच्छा महसूस हुआ ।

ये भी पढ़ें- ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ राफेल विमान, एक पायलट शहीद? जानिए क्या …

उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडिल पर कहा ,‘‘ फिटनेस के मामले में हर कोई बेहतरीन दिख रहा है ।यह अच्छा महसूस करने की बात है और मुझे यहां पहले ही सत्र से अच्छा महसूस हो रहा है ।’’

कोहली ने कहा ,‘‘ कुछ चीजों में आप सुधार करने की कोशिश करते हैं ताकि मानसिक रूप से तैयारी मुकम्मिल हो सके ।’’

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना वायरस के 1,152 नये मामले सामने आये

भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम प्रबंधन ने दो सप्ताह ट्रेनिंग में पूरा संतुलन रखा ताकि कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हो । उन्होंने कहा ,‘‘ हमने छह दिन में छह सत्र नहीं किए ।लड़कों को पूरा समय दिया और आगे भी अभ्यास ऐसे ही होगा ।’’

कोहली ने कहा कि लंबे ब्रेक के बाद धीरे धीरे शुरूआत करनी जरूरी थी और वह टीम की तैयारी से खुश हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ शुरूआत में कुछ परेशानियां आई क्योंकि इतने लंबे ब्रेक के कारण शरीर अकड़ गया था । लेकिन अब खिलाड़ी लय में आ गए हैं ।’’

आरसीबी को 21 सितंबर को यूएई में सनराइजर्स हैदराबाद से पहला मैच खेलना है।