RCB Marketing Head Nikhil Sosale: भगदड़ मामले में RCB के मार्केटिंग हेड को पुलिस ने किया गिरफ्तार / Image Source: X
नई दिल्ली: RCB Marketing Head Nikhil Sosale आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी की जीत के बाद मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। मामले को लेकर सियासी गलियारों से लेकर खेल जगत में जमकर उथल-पुथल देखने को मिला था। वहीं, अब इस घटना को लेकर एक्शन शुरू हो गया है। मामले में पुलिस ने CB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि निखिल सोसले को पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।
RCB Marketing Head Nikhil Sosale इससे पहले पुलिस ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या जैसे कई गंभीर आरोपों के तहत केस दर्ज किया है और कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि निखिल सोसले की गिरफ्तारी से पहले तीन अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था और पूछताछ कर रही है।
वहीं, दूसरी ओर इस भगदड़ के लिए कई लोगों ने विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया है और सोशल मीडिया #ArrestKohli जैसे कीवर्ड ट्रेंड करने लगा है। इस घटना के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि मैं कभी रोड शॉ के पक्ष में नहीं था, 2007 के KKR के रोड शॉ के पक्ष में नहीं था। लोगों की जिंदगी सबसे जरुरी है।
गौरतलब है कि आरसीबी द्वारा पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने के जश्न में शामिल होने के लिए बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लाखों की संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े थे। इस दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 अन्य घायल हो गए। मामले को जांच के लिए सीआईडी को सौंप दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस निरीक्षक की शिकायत के बाद कब्बन पार्क थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। एफआईआर में आरसीबी को आरोपित नंबर 1, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को आरोपित नंबर 2 और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ प्रशासनिक समिति को आरोपित नंबर 3 बनाया गया है।