रीयल कश्मीर के मुख्य कोच और उनका बेटा चार मैचों के लिये निलंबित, दो-दो लाख रूपये का जुर्माना

रीयल कश्मीर के मुख्य कोच और उनका बेटा चार मैचों के लिये निलंबित, दो-दो लाख रूपये का जुर्माना

  •  
  • Publish Date - March 6, 2021 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

कोलकाता, छह मार्च (भाषा) रीयल कश्मीर के मुख्य कोच डेविड रोबर्टसन और उनके बेटे मेसन रोबर्टसन पर इंडियन एरोज के खिलाफ आई लीग फुटबॉल मुकाबले में रैफरी को अपशब्द कहने के लिये शनिवार को दो-दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया और उन्हें चार मैचों के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया।

मेसन सेंटरबैक के तौर पर खेलते हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अनुशासनात्मक समिति ने पाया कि पिता-पुत्र दोनों ने चार फरवरी को एक फैसले से खिन्न होकर मोहन बागान के मैदान पर अपने मैच में ‘गंदी अश्लील भाषा’ का इस्तेमाल किया।

दोनों ने स्वीकार किया कि अभद्र भाषा अस्वीकार्य थी और उन्होंने माफी मांगी लेकिन समिति ने कहा कि ‘‘इस तरह का दुर्व्यवहार करने के बाद सुनवाई के समय माफी मांगना काफी नहीं है। ’’

समिति ने अपने फैसले में कहा, ‘‘समिति ने रीयल कश्मीर एफसी के कोच डेविड रिचर्डसन और उनके बेटे मेसन रिचर्डसन (जो रीयल कश्मीर एफसी के खिलाड़ी हैं) पर चार मैचों का निलंबन लगाया है। दोनों को दो-दो लाख रूपये का जुर्माना भी देना होगा। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द