रीयल कश्मीर एफसी ने आईएफए शील्ड के शुरुआती मुकाबले में रियल कश्मीर एफसी को हराया

रीयल कश्मीर एफसी ने आईएफए शील्ड के शुरुआती मुकाबले में रियल कश्मीर एफसी को हराया

  •  
  • Publish Date - November 24, 2021 / 09:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

कोलकाता, 24 नवंबर (भाषा) रीयल कश्मीर एफसी ने आईएफए शील्ड फुटबॉल टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में बुधवार को यहां इंडियन एरोज को 3-0 से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

स्पेन के मिडफिल्डर फ्रान गोंजालेज ने 18वें मिनट में रीयल कश्मीर के लिए पहला गोल किया इसके पांच मिनट बाद प्रेतेश शिरोडकर ने ईस्ट बंगाल के मैदान पर बढ़त को दोगुना कर दिया।

खंगेबाम थोई सिंह ने 88वें मिनट गोलकर टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया।

इस जीत से टीम ग्रुप ए में तीन अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी। कलकत्ता सीमा शुल्क इस ग्रुप की तीसरी टीम है।

बारह टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है, जिसके विजेताओं को अंतिम-आठ चरण में कलकत्ता फुटबॉल लीग प्रीमियर डिवीजन के चार सेमीफाइनलिस्ट – मोहम्मडन स्पोर्टिंग, रेलवे एफसी, जॉर्ज टेलीग्राफ और यूनाइटेड स्पोर्ट्स से भिड़ना होगा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता