चैम्पियंस लीग अंतिम 16 में रीयाल मैड्रिड और पीएसजी के मुकाबले पर होंगी नजरें

चैम्पियंस लीग अंतिम 16 में रीयाल मैड्रिड और पीएसजी के मुकाबले पर होंगी नजरें

चैम्पियंस लीग अंतिम 16 में रीयाल मैड्रिड और पीएसजी के मुकाबले पर होंगी नजरें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: February 14, 2022 3:34 pm IST

वाशिंगटन, 14 फरवरी ( एपी ) चैम्पियंस लीग फुटबॉल में अब नाकआउट मुकाबले मंगलवार से शुरू होंगे और सभी की नजरें 13 बार की विजेता रीयाल मैड्रिड और पेरिस सेंट जर्मेंन के मैच पर टिकी होंगी ।

पीएसजी की नजरें पहली बार यह खिताब जीतने पर लगी है लेकिन उसके सामने रीयाल मैड्रिड जैसी धुरंधर टीम है । जवाबी हमले पर तेज खेलने वाली टीमों के खिलाफ पीएसजी को दिक्कत आती है और मैड्रिड इसमें माहिर है ।

मैड्रिड का आक्रमण हालांकि बहुत हद तक करीम बेंजीमा पर निर्भर होगा जिनका चोट के कारण खेल पाना अनिश्चित है । उनके विकल्प के तौर पर जेरेथ बेल हैं जो खराब फॉर्म में हैं । दूसरी ओर पीएसजी की उम्मीदें काइलियान एमबाप्पे की टिकी होंगी ।मिडफील्ड में मैड्रिड के पास लुका मोडरिच और केसमिरो जैसे दिग्गज हैं ।

 ⁠

मैड्रिड 2018 में यूरोपीय कप खिताब की हैट्रिक लगाने के बाद से फाइनल में नहीं पहुंच सका है ।

दूसरे मैच में फॉर्म में चल रही मैनचेस्टर सिटी का सामना स्पोर्टिंग से होगा । वहीं साल्जबर्ग की टक्कर बायर्न म्युनिख से और इंटर मिलान का सामना लिवरपूल से होगा ।

एपी मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में