बाकी 166 साइकिलिस्ट कोरोना जांच में नेगेटिव, निदेशक पॉजिटिव
बाकी 166 साइकिलिस्ट कोरोना जांच में नेगेटिव, निदेशक पॉजिटिव
इले डि ओलेरोन ( फ्रांस), आठ सितंबर ( एपी ) टूर दे फ्रांस के बाकी 166 साइकिलिस्ट गुरूवार को दसवें चरण की रेस से पहले कोरोना वायरस जांच में नेगेटिव पाये गए हैं ।
आयोजकों ने पिछले दो दिन में साइकिलिस्टों और टीम सदस्यों के 650 टेस्ट किये ।
सूत्रों ने बताया कि सभी साइकिलिस्ट नेगेटिव पाये गए हैं । आयोजकों ने हालांकि कहा कि रेस निदेशक क्रिस्टियन प्रूडोमे पॉजिटिव पाये गए हैं ।
रेस के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत पॉजिटिव पाये जाने वाले व्यक्ति को रेस छोड़नी होगी और टीम में सात दिन के भीतर दो से अधिक पॉजिटिव मामले पाये जाने पर उसे बाहर कर दिया जायेगा ।
एपी
मोना आनन्द
आनन्द

Facebook



