राइस के दो गोल से आर्सेनल ने बोर्नेमाउथ को हराया, छह अंक की बढ़त बनाई
राइस के दो गोल से आर्सेनल ने बोर्नेमाउथ को हराया, छह अंक की बढ़त बनाई
लंदन, चार जनवरी (एपी) डेकलान राइस के दो गोल की मदद से आर्सेनल ने शनिवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बोर्नेमाउथ को 3-2 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में छह अंक की बढ़त बना ली।
इंग्लैंड के मिडफील्डर राइस ने दूसरे हाफ में दो गोल दागकर आर्सेनल की जीत सुनिश्चित की। घुटने की चोट के कारण शुरुआत में राइस के खेलने पर संदेह था लेकिन उन्होंने पिछले मैच से बाहर रहने के बाद वापसी की और दोनों टीम के बीच का अंतर साबित हुए।
आर्सेनल की ओर से गैब्रिएल मेगलहाइस ने भी एक गोल किया।
बोर्नेमाउथ के लिए इवानिल्सन और एली जूनियर क्रोपी ने गोल दागे।
इस जीत से आर्सेनल के 20 मैच में 48 अंक हो गए हैं।
नॉटिंघम फॉरेस्ट को 3-1 से हराने वाली एस्टन विला की टीम 42 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
मैनचेस्टर सिटी की टीम हालांकि रविवार को चेल्सी को हराकर 44 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है और आर्सेनल की बढ़त को चार अंक तक सीमित कर सकती है।
एपी सुधीर
सुधीर

Facebook



