Rishabh Pant in IPL 2023
Rishabh Pant in IPL 2023: दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल 2023 का आज अपना पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं। डीसी का मैच आज एलएसजी के साथ जारी हैं। लखनऊ पहले बल्लेबाजी कर रही हैं। हालाँकि दिल्ली की टीम को आज अपने कप्तान की कमी महसूस हो रही हैं। आज पूरी टीम ऋषभ पंत की कमी महसूस कर रहा हैं। सबसे ज्यादा रिकी पोंटिंग को पंत की कमी खल रही हैं। ऐसे में पंत की गैर मौजूदगी को पूरा करने टीम ने एक तरीका आजमाया हैं। उन्होंने पंत के नाम की जर्सी अपने डग आउट पर टांग रखा हैं। इस तरह से टीम ने पंत को सम्मान दिया हैं।
परीक्षा में आएं कम नंबर, डांट के डर से घरवालों को घर में ही कैद कर फरार हुई 8वीं की छात्रा
बागेश्वर धाम के निशाने पर अब साईं बाबा, कहा ‘संत-फ़कीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं’
Rishabh Pant in IPL 2023 01
Rishabh Pant in IPL 2023: बता दें की पंत की गैर मौजूदगी में धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर टीम की कमान संभाले हुए हैं। इससे पहले रिकी पोंटिंग ने ऐलान किया था की पंत की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए उनके नाम की जर्सी को डग आउट में रखा जाएगा। योजना के मुताबिक़ ही पंत की जर्सी को टीम ने डग आउट में जगह दी।