डार्टमाउथ कॉलेज में शुरूआती भाषण देंगे महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर

डार्टमाउथ कॉलेज में शुरूआती भाषण देंगे महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर

  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 01:58 PM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 01:58 PM IST

कॉनकॉर्ड (अमेरिका), 29 मार्च (एपी) स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर जून में डार्टमाउथ कॉलेज के छात्रों को सत्र प्रारंभ होने से पहले शुरूआती भाषण देंगे और इस दौरान उन्हें मानद डॉक्टर की उपाधि भी प्रदान की जायेगी।

‘द इवी लीग स्कूल’ ने इसकी जानकारी दी। फेडरर हनोवर में नौ जून को होने वाले इस समारोह में स्नातक छात्रों को संबोधित करेंगे और ‘डॉक्टर ऑफ ह्यूमेन लेटर्स डिग्री’ की मानद उपाधि भी प्राप्त करेंगे।

डार्टमाउथ की अध्यक्ष सियान लिया बेलॉक महान टेनिस खिलाड़ी फेडरर की मुरीद हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह उनका स्वागत करने को लेकर रोमांचित हैं।

फेडरर ने 2022 में 41 साल की उम्र में खेल से संन्यास ले लिया था और उन्होंने अपने शानदार करियर में 20 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किये।

एपी नमिता

नमिता