अपने अंतिम टूर्नामेंट से पहले संन्यास पर मीडिया से चर्चा करेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, देंखे सभी सवालों का जवाब

अंतिम टूर्नामेंट से पहले संन्यास पर चर्चा के लिये मीडिया से मुखातिब होंगे रोजर फेडर

  •  
  • Publish Date - September 21, 2022 / 03:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

Roger Federer retirement before final tournament:

Roger Federer retirement before final tournament: लंदन, 21 सितंबर ।स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर अपने करियर के अंतिम प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट लीवर कप से पहले मीडिया के साथ प्रेस काफ्रेंस में अपने संन्यास से जुड़े सवालों के जवाब देंगे।

फेडरर इस समय लंदन में हैं और लीवर कप से पहले अभ्यास कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट उनकी प्रबंधन टीम द्वारा आयोजित किया जाता है जो शुक्रवार से शुरू होगा। इसके पांचवें चरण में टीम यूरोप का सामना टीम विश्व से होगा।

read more: Aadhar Payment New Feature : आधार पेमेंट करने वालों के लिए आया नया सेफ्टी फीचर, अब आपका पैसा रहेगा सुरक्षित

फेडरर के करियर में मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहे राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मर्रे भी इसमें हिस्सा लेंगे।

Roger Federer retirement before final tournament : फेडरर लीवर कप शुरू होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से मुखातिब होंगे और 1990 से शुरू हुए करियर के समापन के संबंध में सवालों के जवाब देंगे। 41 साल के इस खिलाड़ी ने 2020 तक 20 ग्रैंडस्लैम चैम्पियनशिप और अन्य टूर्नामेंट में 83 खिताब अपने नाम कर लिये थे।

read more: नक्सल स्थापना दिवस: IG ने पुलिस कैपों को जारी किया अलर्ट, नक्सली गतिविधियां बढ़ने की आशंका, किरंदुल तक नहीं जाएंगी ट्रेनें