नई दिल्ली: Rohit Sharma ruled out कप्तान रोहित शर्मा समेत तीन भारतीय खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे से बाहर हो गए हैं। बता दें कि राहित शर्मा कल हुए दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे, उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर चोट लगी है जिसके चलते वो टीम से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही दीपक चहर और दीपक सेन को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। इस खबर की पुष्टि खुद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने की है।
Rohit Sharma ruled out द्रविड़ ने कहा कि रोहित शर्मा विशेषज्ञ से सलाह लेने के लिए मुंबई जाएंगे। चोटिल खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये दुर्भाग्य है कि फाइनल मैच में पूरी टीम नहीं है। उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले टेस्ट मैचों को लेकर कहा कि टेस्ट मैच में कप्तान कौन होगा इसका जल्द फैसला लिया जाएगा।
बांग्लादेश की पारी के दौरान कैच पकड़ने के प्रयास में कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई थी। गेंद उनके अंगूठे पर लगी और वह जाते हुए खून से लथपथ दिखे। राहुल द्रविड़ ने दूसरे एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि “उन्होंने साहस दिखाया ये अभूतपूर्व है। अय्यर की पारी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, “हाँ, यह महत्वपूर्ण था। अक्सर के साथ साझेदारी सुंदर थी। परिणाम अलग होता अगर उन्होंने 30-40 रनों के लिए बल्लेबाजी की होती लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और हमें खेल में वापस ला दिया।”
Rohit, Chahar, Sen ruled out of 3rd ODI against Bangladesh, confirms Rahul Dravid
Read @ANI Story | https://t.co/eQwNMn4Lot#RohitSharma #Chahar #Sen #RahulDravid #IndianCricketTeam #BANvIND pic.twitter.com/fLw5j8G96w
— ANI Digital (@ani_digital) December 8, 2022