Rohit Sharma Fitness News: चैंपियन्स ट्रॉफी में खत्म हुआ रोहित शर्मा का सफर? फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव, पाकिस्तान को हराने के बाद कही ये बात

Rohit Sharma Fitness News: चैंपियन्स ट्रॉफी में खत्म हुआ रोहित शर्मा का सफर? फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव, पाकिस्तान को हराने के बाद कही ये बात

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 09:26 AM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 09:49 AM IST

Rohit Sharma Fitness News: चैंपियन्स ट्रॉफी में खत्म हुआ रोहित शर्मा का सफर? Image Source: BCCI X

HIGHLIGHTS
  • रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर उठी आशंका को खारिज किया
  • विराट कोहली ने वनडे में 51वां शतक लगाया
  • रोहित शर्मा ने टीम के गेंदबाजों की सराहना की

दुबई: Rohit Sharma Fitness News भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया जो पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले के दौरान बीच में उनके मैदान से बाहर जाने के कारण पैदा हुई थी।

Read More: Student Suicide In Khargone : पेपर खराब होने से डिप्रेशन में थी 12वीं की छात्रा, घर आकर उठाया ये आत्मघाती कदम, मचा हड़कंप

Rohit Sharma Fitness News रोहित फील्डिंग करते समय परेशानी में नजर आये थे और लग रहा था कि हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है। पाकिस्तान की पारी के दौरान कुछ समय के लिये मैदान से बाहर जाने वाले रोहित ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पूछे जाने पर कहा कि वह ठीक हैं। सैतीस वर्ष के कप्तान ने भारत की छह विकेट से जीत के बाद कहा ,‘‘ हैमस्ट्रिंग अभी ठीक है।’’

Read More: Ambikapur Fire News : समलाया मंदिर के पास आग का तांडव, मची अफरा- तफरी, दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान

रोहित ने वनडे क्रिकेट में 51वां शतक लगाने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ विराट को देश के लिये खेलना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पसंद है और उसने आज वही किया। ड्रेसिंग रूम में बैठे लोगों को उसके इस प्रदर्शन से कोई हैरानी नहीं हुई।’’ रोहित ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने वही किया जिसकी उनसे अपेक्षा थी।

Read More: MP Road Accident: खून से फिर लाल हुई मध्यप्रदेश की ये सड़क, बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत, 6 लोगों की मौत

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने शानदार गेंदबाजी की। हमें पता था कि विकेट धीमा हो जायेगा लेकिन हमने अपने अनुभवी बल्लेबाजों पर भरोसा रखा। कुलदीप, अक्षर और जडेजा को भी जीत का श्रेय जाता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अच्छी साझेदारी की लेकिन मैच पर पकड़ बनाये रखना जरूरी था। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा ने भी अच्छी गेंदबाजी की। पूरी टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया ।’’

Read More: Contract Employees Regularization: संविदा कर्मचारियों को महाशिवरात्रि का तोहफा, नियमित करने का ऐलान, एक साथ इतने लोगों को मिलेगा लाभ

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि खराब शॉट्स के कारण उनकी टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने टॉस जीता लेकिन उसका फायदा नहीं उठा सके। उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैं और सऊद देर तक खेलना चाहते थे लेकिन हमने खराब शॉट पर विकेट गंवाये और बड़ा स्कोर नहीं बना सके।’’

Read More: RVNL Share Price Target 2025: रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर्स में आज दिखेगी ताबड़तोड़ तेजी? दोपहर बाद बन जाएगा रॉकेट

रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर क्या कहा?

रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंका को खारिज किया और कहा कि उनकी हैमस्ट्रिंग अब ठीक है।

विराट कोहली ने वनडे में 51वां शतक कब लगाया?

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मैच में वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक लगाया।

रोहित शर्मा ने मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाफ टीम की गेंदबाजी पर क्या कहा?

रोहित शर्मा ने कहा कि भारत की गेंदबाजी शानदार थी। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा ने अच्छी गेंदबाजी की।

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने हार के बारे में क्या कहा?

मोहम्मद रिजवान ने कहा कि उनकी टीम खराब शॉट्स के कारण हार गई।

क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली की साझेदारी भारत की जीत का कारण थी?

हां, रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार साझेदारी के कारण भारत की जीत सुनिश्चित हुई।