Rohit Sharma got Angry to
Rohit Sharma got Angry to टीम इंडिया के लिए किस्मत एक बार फिर धोखा दे दी गई है। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया था। लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऐसा धोया कि भारतीय बॉलर्स ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हार की वजह बताई है। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह बहुत ही ज्यादा निराशजनक है। हमने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन गेंदबाजी में हम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए। यह नॉकआउट मैचों में दबाव को संभालने के बारे में है। इन सभी लोगों ने इसे समझने के लिए काफी खेला है। ये लोग IPL मैचों में दबाव में खेले हैं, यह सब शांत रहने के बारे में है। हम शुरुआत में घबराए हुए थे’ इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि कुछ खिलाड़ियों को दबाव झेलना आता है कुछ को नहीं। वह हर प्लेयर को अलग से ये नहीं समझा सकते हैं।
Read More : विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, जाति प्रमाण पत्र को लेकर भूपेश सरकार ने लिया ये फैसला
Rohit Sharma got Angry to भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बोलते हुए कहा कि पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार को अच्छी स्विंग मिल रही थी। हम गेंद को सही से टर्न भी नहीं कर पाए। बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था। तब हमने 9 ओवर में 85 रनों का बचाव किया था, लेकिन आज ऐसा नहीं हो सका है। हम अपने प्लान को ठीक से लागू नहीं कर पाए और जब आप ऐसा करते है, तो टीम मुश्किल में पड़ जाती है।
Read More : स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, DPI के उपसंचालक भोपाल तांडेय निलंबित, किया था बड़ा कांड
सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड को 169 रनों का टारगेट दिया, जिसे इंग्लैंड ने ओपनर्स की मदद से बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन सभी गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। इन बॉलर्स के कारण ही टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि टीम इंडिया ने ग्रुप-स्टेज में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।