Cricket in Australia: जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा ये क्रिकेटर! नेट प्रैक्टिस के दौरान सिर पर लगी चोट, सदमे में क्रिकेट कम्युनिटी…
28 अक्टूबर को मेलबर्न में T20 प्रैक्टिस के दौरान हादसा युवा क्रिकेटर सिर पर चोट लगने से क्रिटिकल, लाइफ सपोर्ट पर। एसोसिएशन ने जताया शोक, दुआएं जारी।
(Cricket in Australia, Image Credit: Pixabay)
- मेलबर्न में नेट प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल।
- सिर पर गेंद लगने से हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती।
- हादसा 28 अक्टूबर शाम फर्नट्री गली में हुआ।
मेलबर्न: Cricket in Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज शुरू होने से पहले कंगारू धरती से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। मेलबर्न में एक युवा क्रिकेटर नेट प्रैक्टिस के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया है। सिर पर गेंद लगने के बाद खिलाड़ी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और फिलहाल वह अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा 28 अक्टूबर की शाम करीब 4:45 बजे फर्नट्री गली के वॉली ट्यू रिजर्व मैदान पर हुआ। खिलाड़ी अपने क्लब मैच से पहले वार्मअप कर रहा था, तभी एक तेज गेंद सीधे उसके सिर पर लगी। घटना के बाद साथी खिलाड़ियों और अधिकारियों ने तत्काल मदद पहुंचाई।
एम्बुलेंस और पैरामेडिक टीम ने मौके पर ही प्राथमिक इलाज के बाद घायल क्रिकेटर को मोनाश मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इन्हें भी पढ़ें:
- SBI Recruitment 2025: आपके करियर में नया मोड़ देगा SBI, 103 पदों पर निकली बंपर भर्ती, स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका
- EPFO Latest Updates: अब सैलरी स्लिप में दिखेगा बड़ा फर्क! EPFO में 11 साल बाद बड़ा उलटफेर, बदल सकता है पैसों का पूरा हिसाब! कर्मचारियों को मिलेगा झटका या राहत?
- Bhishma Panchak 2025: 1 नवंबर से शुरू हो रहा पाप नाश का पर्व, व्रत रखने से मिलेगा मोक्ष, जानिए पूजा विधि, मंत्र और तारीखें!

Facebook



