रोनाल्डो पेशेवर फुटबॉल में 1000 गोल का आंकड़ा छूना चाहते हैं
रोनाल्डो पेशेवर फुटबॉल में 1000 गोल का आंकड़ा छूना चाहते हैं
दुबई, 29 दिसंबर (एपी) दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर के अंत तक 1,000 गोल करने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया है।
पुर्तगाल के इस 40 साल के महान खिलाड़ी को पूरा विश्वास है कि वह इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। उनके नाम शीर्ष स्तर के पेशेवर फुटबॉल में 956 गोल है।
रोनाल्डो को रविवार देर रात दुबई में आयोजित ‘ग्लोब सॉकर अवार्ड्स’ समारोह में मध्य पूर्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर कोई चोट न लगे तो मैं यह आंकड़ा जरूर हासिल कर लूंगा।’’
रोनाल्डो ने शनिवार को सऊदी प्रो लीग में अल-नसर के लिए दो गोल करके अपने करियर के कुल गोल की संख्या 956 तक पहुंचा दी। उनके गोलों की संख्या में पुर्तगाल के लिए पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड 143 गोल भी शामिल हैं।
रोनाल्डो अगले साल अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले विश्व कप में पुर्तगाल की कप्तानी करने वाले हैं।
इस विश्व कप के शुरू होते समय उनकी उम्र 41 साल हो जायेगी।
रीयल मैड्रिड, मैनचेस्टर यूनाइटेड और युवेंटस जैसी बड़ी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके इस स्ट्राइकर ने कहा, ‘‘मैं अब भी आगे बढ़ने के लिए बहुत प्रेरित हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कहां खेल रहा हूं (मध्य पूर्व में, यूरोप में या कही और)। मुझे हमेशा फुटबॉल खेलना, ट्रॉफी जीतना, गोल करना पसंद है और मैं इसी तरह आगे बढ़ना चाहता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं मेरा लक्ष्य क्या है। मैं और अधिक ट्रॉफी जीतना चाहता हूं और उस संख्या तक पहुंचना चाहता हूं जिसे आप सभी जानते हैं।’’
रोनाल्डो ने अभी तक विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। उन्होंने 2016 में पुर्तगाल के साथ यूरोपीय चैंपियनशिप जीती थी।
एपी आनन्द मोना
मोना

Facebook



