रूट शतक के करीब, इंग्लैंड ने 71 रन की बढ़त बनायी

रूट शतक के करीब, इंग्लैंड ने 71 रन की बढ़त बनायी

रूट शतक के करीब, इंग्लैंड ने 71 रन की बढ़त बनायी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: January 15, 2021 8:21 am IST

गॉल, 15 जनवरी (एपी) कप्तान जो रूट शुक्रवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में अपने 18वें टेस्ट शतक से महज एक रन दूर हैं जिससे इंग्लैंड ने लंच तक तीन विकेट पर 206 रन बना लिये।

रूट सात चौकों की मदद से 161 गेंद में 99 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि दूसरे छोर पर पदार्पण करने वाले डान लारेंस 40 रन बनाकर डटे हैं। इससे इंग्लैंड ने 71 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

रूट ने श्रीलंका में इससे पहले केवल एक ही टेस्ट शतक जमाया है और वो भी पालेकेले में इंग्लैंड के 2018 दौरे के दौरान बनाया था जिसमें उनकी टीम 3-0 से जीती थी।

 ⁠

इंग्लैंड ने श्रीलंका को गुरूवार को पहले दो सत्र में पहली पारी में 135 रन पर समेट दिया था जिमसें डॉम ब्लेस ने 30 रन देकर पांच और स्टुअर्ट ब्राड ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये थे। एपी नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में