रुबलेव नेशनल बैंक ओपन के फाइनल में

रुबलेव नेशनल बैंक ओपन के फाइनल में

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 10:06 AM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 10:06 AM IST

मॉन्ट्रियल, 12 अगस्त (एपी) रूस के पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव ने बारिश से प्रभावित मैच में माटेओ अर्नाल्डी को सीधे सेटों में हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

इस साल मैड्रिड और हांगकांग में खिताब जीतने वाले 26 वर्षीय रुबलेव ने अर्नाल्डी को 6-4, 6-2 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन से होगा। पोपिरिन ने अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा को 7-6 (0), 6-3 से हराया।

इससे पहले रविवार को क्वार्टर फाइनल में पोपिरिन ने चौथी वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हर्काज़ को 3-6, 7-6 (5), 7-5 से और कोर्डा ने दूसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-6 (5), 1-6, 6-4 से हराया था।

एपी पंत

पंत