गुवाहाटी, 28 नवंबर ( भाषा ) रूतुराज गायकवाड़ के 57 गेंद में नाबाद 123 रन की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मंगलवार को तीन विकेट पर 222 रन बनाये।
गायकवाड़ ने अपनी पारी में 13 चौके और सात छक्के लगाये और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का यह पहला शतक है ।
गायकवाड़ ने 20वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों की जमकर धुनाई करते हुए 30 रन बनाये । कप्तान मैथ्यू वेड का अनियमित आफ स्पिनर को 20वां ओवर देने का फैसला गलत साबित हुआ ।
अतिरिक्त उछाल और स्विंग वाले विकेट पर पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम की शुरूआत धीमी रही । फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (छह) और ईशान किशन (0) सस्ते में आउट हो गए ।
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 39 रन बनाये जिसमें दो छक्के और पांच चौके शामिल थे । अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज आरोन हार्डी ने उन्हें पवेलियन भेजा ।
गायकवाड़ ने मोर्चा संभालते हुए पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई । धीमी शुरूआत के लिये अमूमन आलोचना झेलने वाले गायकवाड़ ने बेहद आक्रामक पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया ।
आखिरी छह ओवरों में उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाये । उन्होंने पहला पचासा 32 गेंद में और अगला 20 गेंद में पूरा किया ।
उन्होंने आखिरी ओवर में मैक्सवेल को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया । इस ओवर में उन्होंने दो छक्के और लगाकर भारत को 220 के पार पहुंचाया ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द