ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों के टूर्नामेंट में सबालेंका ने कीज को हराया
ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों के टूर्नामेंट में सबालेंका ने कीज को हराया
ब्रिसबेन, नौ जनवरी (एपी) आर्यना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों के लिए आयोजित ब्रिसबेन इंटरनेशनल में शुक्रवार को मैडिसन कीज को एकतरफा मुकाबले में सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। शीर्ष रैंकिंग पर काबिज सबालेंका ने डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में कीज पर 6-3, 6-3 से जीत हासिल की।
इस दौरान सबालेंका ने लगातार पांच गेम में सर्विस तोड़ी।
ब्रिसबेन इंटरनेशनल 18 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए एक महत्वपूर्ण अभ्यास टूर्नामेंट है।
अब ब्रिसबेन इंटरनेशनल की गत चैंपियन सबालेंका का सामना 11वीं वरीय कैरोलिना मुचोवा से होगा जिन्होंने एलीना रायबाकिना को 6-2, 2-6, 6-4 से हराया।
एपी नमिता
नमिता

Facebook


