सबालेंका, गॉफ, रायबाकिना अगले दौर में

सबालेंका, गॉफ, रायबाकिना अगले दौर में

  •  
  • Publish Date - April 20, 2023 / 11:18 AM IST,
    Updated On - April 20, 2023 / 11:18 AM IST

स्टुटगार्ट, 20 अप्रैल (एपी) दूसरी रैंकिंग की आर्यना सबालेंका ने बारबोरा क्रेजिसकोवा को 6-2 6-3 से हराकर पोर्श ग्रां प्री टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन की चैंपियन सबालेंका ने लगातार दो साल स्टुटगार्ट में फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन अभी तक वह क्ले कोर्ट के इस टूर्नामेंट को नहीं जीत पाई हैं।

कोको गॉफ, विंबलडन चैंपियन एलेना रायबाकिना और ओन्स जबूर ने भी बुधवार को जीत दर्ज की।

पांचवीं वरीयता प्राप्त गॉफ ने अंतिम सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-2 4-6 7-6 (3) से पराजित किया। अमेरिका की इस 19 वर्षीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला अनास्तासिया पोटापोवा से होगा।

रायबाकिना ने दूसरे सेट में 3-1 से पिछड़ने के बाद लगातार पांच गेम जीत कर जुले निमेयर को 7-5 6-3 से हराया। तीसरी वरीयता प्राप्त जबूर ने येलेना ओस्टापेंको को 1-6 7-5 6-3 से शिकस्त दी।

एपी पंत

पंत